छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हाजियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राजनांदगांव। रायपुर नाका स्थित एबीस ग्रीन्स में आज छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा इस वर्ष हज में जाने वाले राजनांदगाँव व कवर्धा जिले से जाने वाले हाजियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजनांदगाँव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान, गोल बाजार मस्जिद कमेटी के सदर जावेद अंसारी, हाजी रज्जाक बढ़गुर्जर साहब, पूर्व विधायक इमरान मेमन विशेष रूप से उपस्थित रहें हाजियों को ट्रेनिंग देने केंद्रीय हज कमेटी से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणकर्ताओं ने हाजियों को हज की प्रक्रिया के पूरे अरकान, नियम व अन्य बातों की जानकारी का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अन्तव्यवसायी विकास निगम के चेयरमैन धनेश पाटिला ने ट्रेनिंग में आये सभी हज यात्रियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये कहा कि सभी हाजियों की हज का सफर सफल व आसान हो व छत्तीसगढ़ प्रदेश में खुशहाली व शांति की प्रार्थना करने की अपील की।


राजनांदगाँव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि हज में जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है और हज के दौरान व हज के बाद हाजियों को बुराईयों से दूर कर आध्यात्म से जोड़ती है। इस्लाम में प्रमुख कर्मों में से एक हज करना है, जिसके लिये हर मुसलमान दुआ करता है। आप सभी हज में जाने वाले हाजियों को हार्दिक शुभकामनायें व बधाई।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान ने बताया कि आज से पहले हर साल कुर्राह (लॉटरी) के तहत हाजियों का चयन होता था लेकिन इस बार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हज कमेटी के प्रयासों से प्रदेश में जितने आवेदन आये उसमें सभी 431 लोगों का चयन हज के लिये किया गया। राजनांदगाँव व कवर्धा जिले से हज के लिये 32 लोगों का चयन हुआ।

error: Content is protected !!