तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, आदेश जारी

जशपुर.कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने दो तहसीलदार, तीन नायब तहसीलदारों एवं एक सहायक अधीक्षक की जिले में नवीन पदस्थापना की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेशानुसार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदरों द्वारा जिले में कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वरूप तहसीलदार मुखदेव यादव को तहसील कार्यालय कुनकुरी, सुनील अग्रवाल को तहसील कार्यालय पत्थलगांव, नायब तहसीलदार राहुल कौशिक को तहसील कार्यालय मनोरा के प्रभारी तहसीलदार, तोष कुमार सिंह को तहसील कार्यालय फरसाबहार के प्रभारी तहसीलदार, ओंकार बघेल को तहसील कार्यालय दुलदुला के प्रभारी तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख संदीप गुप्ता को तहसील कार्यालय सन्ना के प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया है.

रामप्रसाद चौहान को बनाए गए उप जिला निर्वाचन अधिकारी

जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपर कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. विदित हो कि छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को अपर कलेक्टर के पद पर नियुक्त किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर ने चौहान को अनुविभागीय अधिकारी बगीचा से जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.

कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टिकोण से जिला जशपुर में पदस्थ चार राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थान पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है. इसके तहत् डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल को एसडीएम जशपुर से एसडीएम कुनकुरी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुमार कुशवाहा को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम जशपुर में नवीन पदस्थापना किया गया है.

साथ ही संयुक्त कलेक्टर रामशिला लाल को एसडीएम पत्थलगांव से एसडीएम बगीचा तथा डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम पत्थलगांव नवीन पदस्थापना किया गया है. एसडीएम जशपुर को तहसील जशपुर व मनोरा एवं एसडीएम कुनकुरी को तहसील कुनकुरी के आहरण एवं संवितरण अधिकारी के प्रभार सौंपे गए हैं.

error: Content is protected !!