राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के दो शोध निर्देशकों सहित नैक प्रभारी का स्थानांतरण होने से महाविद्यालय प्रशासन सहित शोध छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है । इससे चिंतित हिंदी विभाग के शोधार्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्थानांतरण रुकवाने की मांग की है। इस स्थानांतरण पर प्राचार्य द्वारा शासन से सहानुभूति पूर्ण विचार करने की अनुशंसा की गई है। इससे पहले सितंबर 2022 में भी यहां से तीन प्राध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया गया था, इससे महाविद्यालय में जारी अनुसंधान कार्य और नैक की तैयारी प्रभावित होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी प्राध्यापकों की सूची में इस महाविद्यालय के हिंदी शोध निर्देशक डॉ. शंकर मुनि राय और अर्थशास्त्र के शोध निर्देशक डॉ. महेश श्रीवास्तव और नैक प्रभारी डॉ. के.के. देवांगन का स्थानांतरण राजनांदगांव जिले से दूसरे जिलों में कर दिया गया है। इससे महाविद्यालय के शोधार्थियों की चिंता बढ़ गई है, साथ ही अगले वर्ष होने वाली नैक विजिट की तैयारी भी प्रभावित होने वाली है।