सक्ती. जिले के एसपी एमआर अहिरे ने बुधवार को सक्ती जिले के चार निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के प्रभार में फेरबदल करते हुए, नई पदस्थापना दी है. सक्ती कोतवाली की जिम्मेदारी नवपदस्थ निरीक्षक विवेक शर्मा को सौंपी गई है. वहीं नवपदस्थ निरीक्षक गगन वाजपेई को थाना बाराद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को मालखरौदा थाना भेजा गया है. वहीं मालखरौदा थाना प्रभारी कृष्णचंद्र मोहले को हसौद थाना प्रभारी बनाया गया है. उपनिरीक्षक कमल मेरिषा को अड़भार चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गगन की बजाए विवेक को हाई प्रोफाइल थाना की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है की सक्ती जिले का सबसे हाई प्रोफाइल थाना सक्ती की जिम्मेदारी पहले गगन बाजपेयी को दी जा रही थी, मगर गगन ने सक्ती के बजाए दूसरे थाने की जिम्मेदारी चाही और सक्ती थाने में ज्वाइनिंग नहीं किया. करीब 2 सप्ताह पहले सक्ती थाना प्रभारी का ट्रांसफर लाइन में कर दिया गया था, जिसके बाद से नए थाने प्रभारी ने ज्वाइन नहीं किया था. जिसपर कई दिनों के मंथन के बाद आखिरकार विवेक शर्मा को सक्ती थाना की जिम्मेदारी दी गई है.
सक्ती को क्यों कहते है हाई प्रोफाइल थाना
सक्ती थाने को जिले के लोग हाई प्रोफाइल थाना कहते है इसके पीछे की वजह भी लोग बताते हैं कि, इस थाने का कंट्रोल पुलिस के आलाधिकारियों से ज्यादा सत्ताधारी कुछ नेताओं के हाथ में है. जिनकी मर्जी के बिना यहां बड़े हाई प्रोफाइल मामलों में कर्रवाई नहीं होती. सट्टा और भूमाफियाओं से जुड़े कई हाई प्रोफाइल मामले आज भी थानों की फाइलों में दबी पड़ी धूल खा रही है.
देखें आदेश की कॉपी-