शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, Sensex और Nifty ने भरी उड़ान, जानिए बाजार का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त देखने को मिली। सुबह कारोबार की रफ्तार से निवेशकों ने राहत की सांस ली। फिलहाल सेंसेक्स 705.26 अंक की बढ़त के साथ नजर आ रहा है। यह 58,665.35 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 196.95 अंकों की तेजी देखी जा रही है और यह 17,277.65 पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1% ऊपर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी और हेंगसेंग इंडेक्स में तेजी है। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

NASDAQ और Dow भी करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि कल यानी गुरुवार को रामनवमी के मौके पर घरेलू बाजार बंद थे. जबकि बुधवार को सेंसेक्स 57960 और 17,080 पर बंद हुआ था।

भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे मजबूत होकर खुला।

रुपया 82.34 के मुकाबले 82.12 प्रति डॉलर पर खुला।

Stock Market: चीन में मैन्युफैक्चरिंग घटी

चीन का विनिर्माण पीएमआई मार्च में 52.6 से घटकर 51.9 (MoM) हो गया

चीन का समग्र पीएमआई मार्च में 56.4 से बढ़कर 57 (MoM) हो गया

चीन की सेवा पीएमआई मार्च में 56.3 से बढ़कर 58.2 (MoM) हो गई

error: Content is protected !!