श्रमिक हित में कार्य करने वाले हारुन मानिकपुरी का आदिवासी समाज ने किया सम्मान

राजनादगांव। रेवाडीह में आयोजित महाशिव रात्रि पर्व पर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ प्रमुख हारुन मानिकपुरी को वनविभाग के मजदूर, श्रमिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को किसी न किसी कारण से कार्य से बंद करा दिया गया था। जिस पर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ प्रमुख होने के नाते पीड़ित श्रमिकांे के दुःख के समय साथ खड़ा होकर अधिकारी कर्मचारियों से निवेदन कर कार्य से बंद किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों पुनः कार्य उपलब्ध कराने एवं सात-आठ माह से लंबित वेतन भुगतान दिलाने के लिए आदिवासी गोंड समाज द्वारा रेवाडीह में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व पर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ प्रमुख हारुन मानिकपुरी का सम्मान किया गया। आदिवासी समाज के हाथों सम्मानित करने पर हारुन मानिकपुरी भावुक हुए। इस अवसर पर आदिवासी गोंड समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र मंडावी, उपाध्यक्ष सीताराम मंडावी, सचिव मूलचंद्र मंडावी, उपसचिव बलराम मंडावी, संचालक कैलाश सेवता, संरक्षक रामगोपाल नेताम, मुडादार बंशीराम नेताम सहित भारी संख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!