भूपेश सरकार बनने के दिन से ही आदिवासी समाज है निशाने पर- मधुसूदन यादव

राजनांदगांव। मानपुर थाने में शिकायतकर्ता आदिवासी महिलाओं की पुलिस थाने में जमकर पिटाई की गई महिलाओं से मुलाकात के बाद जिला भाजपा के अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर गिन-गिन कर निशाना साधा है और सरकार गठन के दिन से ही आदिवासी समाज के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है चाहे वह पार्टी के पदाधिकारी हो या उनके पिताजी सरकार बनने के बाद से ही आदिवासियों पर अत्याचार का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता तो क्या शासन प्रशासन भी आदिवासियों के शोषण-प्रताड़ना और अत्याचार में पीछे नहीं है। ताजा उदाहरण मानपुर थाने में शिकायत करने गई महिलाओं कुंती बाई व तिजिया बाई जिन्हंे बेरहमी से पट्टे से मारते हुए उन्हें जरा भी रहम नहीं आई। इससे पूर्व कांग्रेस की एक पूर्व अध्यक्ष द्वारा आदिवासी अधिकारी से मोबाइल पर गाली गलौज सहित धमकाने की घटना से जिला तो क्या पूरा प्रदेश परिचित है, आज भी अधिकारी बीजापुर में पदस्थ है। अभी कुछ दिन पूर्व एक युवक कांग्रेस के नेता ने मेडिकल कॉलेज में एक आदिवासी डॉक्टर से रात को दो बजे न सिर्फ मारपीट की वरन उल्टे शराब पीने का आरोप लगाकर उनकी मेडिकल जांच करा दी तो वहीं इसके कुछ और पीछे जाए तो डोंगरगढ़ के जनपद सदस्य ने तो सरकारी काम को ठेके व परसेंट पर करने की दुकान ही खोल रखी है जिसमें सिर्फ आदिवासी सरपंच ही उनके निशाने पर होते हैं और विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत अमलीडीह की महिला सरपंच से एक लाख की धोखाधड़ी और गाली-गलौज की घटना, तो मानपुर में एक आदिवासी युवक को नक्सली बताकर जेल में डाल दिया गया, सरकार की गिरदावरी नीति के चलते छूरिया विकासखंड के ग्राम केरेगांव के आदिवासी किसान सुरेश नेताम को आत्महत्या करनी पड़ गई ऊपर से मुख्यमंत्री के पूज्य पिताजी की साजिश का तो कोई तोड़ ही नहीं है। भोले-भाले आदिवासी युवको-छात्रों को बरगला कर मुख्यधारा से काटने, हथियार उठाने की बात और उनके कैरियर से योजनाबद्ध तरीके से खेल किया गया है। मानपुर की घटना की जायजा के बाद यह प्रमाणित हो चुका है कि निर्दाेष महिलाओं को 24-24 घंटे थाने में बिठाकर पुरुष पुलिस कर्मियों ने मार्मिक मारपीट कर सीमाएं लांघी है जबकि महिला प्रार्थिया थीद्य भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि यदि मानपुर घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही नहीं होती तो मानपुर की आक्रोशित जनता के साथ मानपुर बंद किया जाएगा। प्रताड़ित महिलाओं से मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के साथ पूर्व विधायक संजीव शाह, मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया, जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे, जनपद सदस्य नम्रता सिंह, भोजेश शाह, संगीता मिश्रा, भारती महोर, ओम प्रकाश चांडक, गनपत चांडक,राजहंस मांडवी,यशवंत पटेल, सुनीता कुलदीप, मनीष जैन, वीरेन्द्र जंघेल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!