राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव ने बताया कि, औद्योगिक क्षेत्र सोमनी टेड़ेसरा के श्रमिको ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि १ मई मजदूर दिवस पर अमेरिका के शिकागों शहर में श्रमिकों से १४ घंटे , १६ घंटे काम कराया जा रहा था, इसलिये ८ घंटे की ड््यूटी की मांग को लेकर आंदोलन हुआ था जिसमें अपने अधिकारियों के लिए ८ घंटे की माँग को लेकर सन् १ मई १८८६ को मेहनतकस मजदूरों ने अपनी कुर्बानी देकर ८ घंटे के काम को जीत हासिल किये थे। जिसकी१ मई को मेहनतकस श्रमिक गण पूरे देश में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पितकर उनके बताये गये रास्ते में चलने का संकल्प ले रहे है।श्री वैष्णव ने बताया कि, केन्द्र की सरकार देश की संपत्ति व संसाधनों को बेचा जा रहा है जो लोकतंत्र और संविधान का उल्लंघन है। बड़े पैमाने पर मजदूरो की छटनी, वेतन कटौती, तालाबंदी, अंधाधुंध ठेकाकरण तथा अग्निवीर के नाम पर सेना को भी नहीं बख्शा गया। मजदूर वर्ग को मई दिवस २०२३ में केन्द्र सरकार के इन हमलों और मेहनतकश को बाटने और धोखा देने के नापाक मंसूबों का निर्णायक रूप से मुकाबला करने का संकल्प लेना होगा केवल मजदूर वर्ग की एकताबद्ध संघर्ष ही इन हमलों को उलट सकती है, जैसा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के मामले में देखा गया, जिसने केन्द्र सरकार को तीन किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर किया। आइए इस मई दिवस पर संकल्प लें मजदूर विरोधी, जन विरोधी, सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करें । श्री वैष्णव ने राज्य सरकार से १ मई को मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ में शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है ।