सनसिटी में शान से लहराया तिरंगा

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना) | शहर के ख्यातिनाम कालोनी सनसिटी में आजादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सनसिटी के वरिष्ठ नागरिक जी एल राजू के हाथों देश का राष्ट्रध्वज जन गण मन गान के साथ फहराया गया।
मुख्य अतिथि श्री राजू ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर सबको बधाई देते हुए कहा कि हमें आजादी की अक्षुण्णता को बनाए रखना है। साथ ही स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौैछावर करने वाले रण बांकुरों के त्याग व बलिदान को कृतज्ञता पूर्वक याद रखना है। हमें मिलजुल कर देश को तरक्की की राह ले जाने के लिए भी उद्यम करना जरूरी है ताकि हमारा देश उस परम वैभव की प्राप्ति कर सकें जिसके लिए हमारा देश सोने की चिड़िया व विश्व गुरू कहलाता था।
राष्ट्रगान जन .मन.गण व राष्ट्रीय वंदे मातरम की प्रस्तुति आराध्या बोहरा, नव्या समर्थ बोहरा श्रीमती पिंकी माहेश्वरी, किरण माहेश्वरी, सुहानी पांडे, राजवीर चौहान आदि ने दी इस अवसर पर देश में आजादी की खुशियों के बीच साल भर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत १५ अगस्त को घर.घर फहराए गये तिरंगा अभियान की सराहना की गई तथा आजादी की खुशियों में लोगों में जहां लड्डू का वितरण किया गया वही सनसिटी कालोनी में काम करने वाले कर्मचारियों में ड्रेस वितरण महिला कर्मचारियों के लगभग डेढ़ सौ बच्चों को पाठय सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर कालोनी के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का किया संचालन विनय गोयल ने किया वही आभार प्रदर्शन आनंद चोपड़ा पप्पी द्वारा किया गया।

 

error: Content is protected !!