राजनांदगांव। मानव मंदिर चौक में भगवान भोलेनाथ की त्रिशुल स्थापना के संबंध में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु के बयान पर पलट वार करते हुये लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी ने अपने बयान में कहा कि नेता प्रतिपक्ष अनरगल बयान बाजी कर रहे है। महाकाल सेना की मंशानुरूप विधिवत प्रक्रिया उपरांत नगर निगम द्वारा मानव मंदिर चौक में त्रिशुल लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत मुक्तिधाम उन्नयन, सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण, उद्यान निर्माण, तालाब सौदर्यीकरण, चौक चौराहो का सौदर्यीकरण की स्वीकृति अनुसार शहर मे उपरोक्त कार्य कराये जा रहे है और चौक चौराहों का सौदर्यीकरण के तहत महाकाल सेना के लिखित मांग अनुसार मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक करने एवं त्रिशुल लगाने कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में मधुकर वंजारी ने बताया कि मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक करने महापौर परिषद की बैठक 25 सितम्बर 2023 के संकल्प क्रं. 14 अनुसार में निर्णय लिया गया एवं चौक में त्रिशुल लगाने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया तथा निविदा जारी की गयी। शासन से स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर रिवाईज स्टीमेट तैयार कर पुनः शासन को भेजा गया, जिसकी तकनीकि स्वीकृति 26 दिसम्बर 2023 को प्राप्त हुई स्वीकृति पश्चात त्रिशुल लगाने निविदा प्रक्रिया की जा रही है। निविदा पश्चात शासन मापदण्ड के अनुरूप त्रिशुल लगाया जायेगा।
श्री वंजारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु सत्ता में आते ही अनरगल बयान बाजी कर रहे है क्योकि महापौर हेमा सुदेश देशमुख जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। त्रिशुल का निर्माण कास्य धातु से ही किया जा रहा है, त्रिशुल को जमीन में लगाने के लिये लोहा सीमेंट का पेडेस्टल बनाया जायेगा। किशुन यदु को ज्ञात होनी चाहिये कि बिना पेडेस्टल के स्ट्रक्चर खडा करना संभव नहीं है। धार्मिक भावनाओं की बात करने वाले नेता प्रतिपक्ष बिना जानकारी के महाकाल भक्तो की भावना को आघात न करें। उन्होंने कहा कि महाकाल भक्त पवन डागा सहित अन्य महाकाल सेना लगातार महापौर के सम्पर्क मंे त्रिशुल लगाने लगे हुये है, चुकि त्रिशुल लगा नहीं है और भुगतान हुआ नही है तो भ्रष्टाचार का प्रशन ही नही है तथा नेता प्रतिपक्ष श्री यदु स्वयं नही चाहते कि मानव मंदिर चौक में त्रिशुल लगे, इसलिये इसे लगाने रोकने तथ्यहीन बयान बाजी कर रहे है।