Remedies to Get Rid of Insects: जैसे ही हल्की ठंड या मौसम बदलने का समय आता है, छोटे-छोटे उड़ने वाले कीड़े (मच्छर, पतंगे या नन्हे मक्खी जैसे कीट) रोशनी के आसपास मंडराने लगते हैं. इन दिनों लगभग हर घर में यही समस्या देखने को मिल रही है. कीड़ों का आतंक कई बार इतना बढ़ जाता है कि बैठना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज हम यहां एक देसी जुगाड़ (घरेलू उपाय) बता रहे हैं, जिससे आप इनसे काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.
देसी जुगाड़: तेल और साबुन वाला पानी (Remedies to Get Rid of Insects)
सामग्री:
- एक बर्तन या थाली
- थोड़ा पानी
- कुछ बूंदें सरसों का तेल या रिफाइंड तेल
- कुछ बूंदें लिक्विड साबुन या डिटर्जेंट
तरीका: थाली या बर्तन में पानी भरें. उसमें तेल और साबुन डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इस थाली को रोशनी के नीचे या पास में रख दें (जहां कीड़े मंडराते हैं). कीड़े रोशनी की ओर आकर्षित होकर थाली में गिर जाते हैं. साबुन और तेल की परत उन्हें पानी से बाहर निकलने नहीं देती, जिससे वे वहीं फँस जाते हैं.
अन्य देसी उपाय (Remedies to Get Rid of Insects)
1. नीम का धुआं: सूखी नीम की पत्तियाँ जलाकर धुआं करें, कीड़े भाग जाते हैं.
2. कपूर जलाना: रात में कमरे में कपूर जलाने से भी कीड़े दूर रहते हैं.
3. लौंग और नींबू का उपाय: नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग गाड़ दें और इसे कमरे में रख दें.
4. पीली या नीली रोशनी का उपयोग: सफेद बल्ब की बजाय पीली या नीली रोशनी वाले बल्ब में कीड़े कम आते हैं.

