सुनियोजित तरीके से हत्या की योजना बनायी गयी थी ।
■ हत्या के दोनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार ।
■ नाम आरोपी
1 – पूजाबाई निषाद पति रहीमल उम्र 28 साल निवासी सण्डीडी
2 पेखम निषाद पिता बूटूराम उम्र 25 साल हरदी मोहारा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि , सूचक कोमल निषाद पिता फूलचंद निषाद उम्र 36 साल साकिन सण्डीडीह थाना डोंगरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया की भाई रहीमल का शव चित् अवस्था में नाला में पड़ा है दोनो पैर के पंजा के उपर काटने का निशान है , रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 108/2021 धारा 174 जा ० फौ ० कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच पर मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया जाना पाये जाने से अपराध क्रमांक 605/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना के घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया , घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतक की मृत्यु संदेहास्पद लगने पर पुलिस अधीक्षक डी . श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल , के आवश्यक मार्ग दर्शन में फॉरेसिंग टीम भिलाई को मौके पर बुलाकर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ शिवचन्द्रा के नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाने के समस्त बल का उपयोग कर एंव जन सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक एंव मृतक की पत्नि में आये दिन वाद – विवाद होने की जानकारी से मृतक की पत्नि पूजाबाई निषाद उम्र 28 साल से ह अधिकारी द्वारा पूछताछ किया गया । पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नि पूजाबाई बतायी कि मृतक ( पति ) रहीमल निषाद बेवजह किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने के शक में आये दिन घर पर वाद विवाद करता था व संभोग करने के लिये अत्यधिक परेशान करता था जिससे वह तंग आ गयी थी । जिससे अपने पति रहीमल निषाद को रास्ता से हटाने के लिये अपने भाई पेखम निषाद पिता बूटू राम निषाद उम्र 25 साल निवासी हरदी मोहारा ( राजनांदगांव ) को बुलाकर साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर मृतक का गला घोटकर हत्या कारित कर दिये तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये मृतक के दोनो पैर में टंगिया से वारकर चोट पहुचाकर शव को भरी जमीन नाला में डाल दिये थे , जिस पर से आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 605/2021 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 24 घण्टे के अंदर पुलिस द्वारा हत्या जैसे जघन्य अपराध का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने से समस्त ग्रामवासी पुलिस की सराहना कर रहे है ।