ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल खत्म;कुछ मांगें पूरी

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। ट्रक चालकों के संगठन राजनांदगांव ट्रक ड्रायवर एकता संगठन की 22 दिनों से जारी बेमियादी हड़ताल आज खत्म हो गई। संगठन के अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से 20 बिंदुओं में मांग रखी गई थी जिसे लेकर नैशनल हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन एक दिसंबर से किया जा रहा था। इस आंदोलन में शामिल नहीं होने वालों के साथ गांधीगिरी करके सद्भावना का परिचय दिया गया। वहीं करीब एक हजार ड्रायवरों ने संगठन से जुड़कर आंदोलन को सफल बनाया। श्री देवांगन ने बताया कि जिन लोकल ट्रक चालकों को 5 हजार रू. महीना मिल रहा था उनका 2 हजार रूपये बढ़कर 7 हजार रू. किया गया है। वहीं उन्हें 350 रू. की जगह 400 रूप्ये भत्ता मिलेगा। कंडेक्टर को 4 हजार रूपये महीना मिलेगा एवं कंडेक्टर मालिकों की तरफ से दिये जायेंगे। राइस मिल के काम में गाड़ी चलाने वाले ड्रायवरों की वेतन वृद्धि एसडीएम के समक्ष जो निर्णय होगा उसके अनुसार तय होगी। ट्रक चालकों की पगार सालाना 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ेगी। धरना में बैठ रहे ड्रायवर स्वेच्छा से जिस मालिक की गाड़ी चलाना चाहे चला सकेंगे।

error: Content is protected !!