रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां त्योंथर तहसील के सोहागी घाटी में तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और फिर सड़क पर पलट गया। ट्रेलर के पलटते ही उसमे भीषण आग लग गई। घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि ट्रक में आग लगने के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटते ही चालक के द्वारा बचने का भी प्रयास किया गया था। लेकिन ट्रक में आग लगने से वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो ग
मृतक चालक शुहागी घाटी से ट्रक लेकर अपने रूट से नीचे आ रहा था इसी दौरान ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा और डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरे मार्ग पर पलट गया। गनीमत यह रही की इस दौरान अन्य वाहन उसकी चपेट में नहीं आए नहीं तो यह और बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।

