नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जैसा कि पहले से तय था, ये वे निश्चित सीटें हैं जिन्हें कांग्रेस ने 2018 में बड़े बहुमत के साथ जीता था और सभी सत्तारूढ़ कैबिनेट मंत्रियों को उनकी सीटों से बरकरार रखा गया है.
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को उनके गढ़ अंबिकापुर से और भूपेश बघेल को पाटन में विजय बघेल के खिलाफ लड़ने के लिए बरकरार रखा गया है. रुद्र गुरु अहिवारा के बजाय नवागढ़ से लड़ेंगे जहां से उन्होंने 2018 में चुनाव लड़ा था.
टीएस सिंह देव
टी एस सिंह देव 2008 में पहली बार अंबिकापुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे तब से अब तक लगातार तीन बार से कांग्रेस अपना उम्मीदवार अंबिकापुर से बनाया है और वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं , टी एस सिंह देव भूपेश बघेल कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री हैं वह पार्टी ने कुछ महीने पूर्व उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला उपमुख्यमंत्री बनाया है , टी एस सिंह देव का प्रभाव सरगुजा संभाग के सभी 14 सीट पर है. टी एस सिंह देव सरगुजा के महाराज भी हैं. भूपेश बघेल टी एस सिंह देव को महाराज साहब बोलकर संबोधित करते हैं.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo says, "…I am extremely thankful to Congress High Command…We will try to continue the work we started five years ago…New things will need to be done. To achieve all these targets, we will ask for the opportunity." https://t.co/EYMCwheDhG pic.twitter.com/S68hghbzaJ
— ANI (@ANI) October 15, 2023