टीएस सिंहदेव ने भाजपा को बताया भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी

रायपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली। सिंहदेव का आरोप है कि कांग्रेस में 25 से अधिक ऐसे विपक्ष के नेता है जिनपर कांग्रेस में रहते हुए कई आरोप लगाए गए, मुकदमें किए गये लेकिन अब जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया है तो सब ठीक हो गया।

सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भा.ज.पा – भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी हो गई है। प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं, और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं। जिनके खिलाफ सबसे ज़्यादा नारे लगाए, सत्ता के लालच में उनपर ही फूल बरसाए। 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे, मुकदमें डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमें रफा दफा।

error: Content is protected !!