CM फेस पर टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान….

बीजापुर। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेन ने आज बीजापुर जिले के आवापल्ली में चुनावी सभा ली. इस दौरान डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि जो महत्वपूर्ण बातें है कांग्रेस उसे जनता के बीच साझा कर रही है. घोषणा पत्र की राजनीति थोड़ी अलग तरह की होती है. राजनीतिक दल में देखा देखी के चलते इसमें विलम्ब होता है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा रही है, लेकिन भाजपा ने अब तक कुछ नहीं कहा है.

पार्टी में नेताओं की बगावत पर सिंहदेव ने कहा कि चुनाव के दौरान बगावत, दल बदल कोई नई बात नहीं है. किसी एक के जाने से जनमत प्रभावित नहीं होता. नियमितीकरण समेत पिछली घोषणाएं जो पूरी नहीं हुई इस पर उन्होंने कहा कि कुछ काम है जो पूरे नहीं हुए. जो किया जा सकता था उसे पूरा किया गया और उन्हीं मुद्दों को लेकर जनता से जनमत मांग रहे हैं. बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के सवाल पर उनका कहना था कि बस्तर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की राह में जो थोड़ी बहुत बाधाएं थी, कुछ हद तक दूर कर लिया गया.  वहीं सरकार बनी तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर सिंहदेव ने कहा कि अभी चुनाव ज्वाइंट लीडरशिप में लड़ रहे हैं. प्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री है, सरकार बनेगी तो हाईकमान तय करेगी किसे बागडोर सौंपना है.

error: Content is protected !!