स्कूलों में लगाई जा रही जनभागीदारी से टीवी;देख सकेंगे विद्यार्थी

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। इन दिनों क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में जनभागीदारी से राशि एकत्र कर टेलीविजन लगाये जा रहे हैं। इस हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालकों सहित जन भागीदारी समिति द्वारा संयुक्त पहल कर स्कूलों में टीवी लगाई ज रही है। इससे विद्यार्थी शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को टीवी पर देख सकेंगे वहीं विद्यार्थियों सहित शिक्षकीय अमला भी चैनलों के माध्यम से देश,प्रदेशसहित दुनिया के ताजे घटनाक्रमों से संबंधित समाचारों से अवगत हो सकेंगे। सवाल सिर्फ टीवी की सुरक्षा का रहेगा,क्योंकि स्कूल बंद होने के बाद रातों में स्कूलों में चौकीदारों का अभाव होता है। कई स्कूलों में कम्प्यूटर चोरी की घटनायें घटित हो चुकी हैं। इस लिये ऐसा कहा जा रहा है।

उधर चौकी मोहला मानपुर जिलांतर्गत कौड़ीकसा की प्रायमरी स्कूल से जानकारी मिली कि वहां जनभागीदारी से टीवी लग चुकी है। इधर राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्रांतर्गत हल्दी वार्ड से जानकारी मिली है कि वहां जनभागीदारी से टीवी लगाने राशि एकत्र की जा रही हैं। पास ही के गांव जंगलपुर मिडिल स्कूल से भी इसी तरह की जानकारी मिली है।

error: Content is protected !!