राजनांदगांव। 25 दिसंबर की सुबह गस्त दौरान गैदाटोला पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति सफेद रंग के पिकअप वाहन क्रमांक CG 24 B 0132 में अवैध रूप से मवेशी जिला बालोद छत्तीसगढ़ से काकोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचड़खाना क्रूरता पूर्वक ले जा रहा है जिसकी सूचना पर थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातेखेड़ा के पास नाकेबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को रोकने पर आरोपी द्वारा पशु तस्करी करते पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर तस्करी करने वाले वाहन चालक संजू कुमार पिता पुनाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भरनाभाट थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़ को एवं तस्करी करवाने वाले आरोपी विश्राम कुमार सोनकर पिता स्वर्गीय गुहरी राम सोनकर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भरनाभाट थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़ के द्वारा अपराध करना पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।