राजनांदगांव। सरकारी नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रार्थी कमरूल हसन पिता महबूबल हसन उम्र 59 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर ने पुलिस को बताया कि वसीम अहमद पिता मोह0 कादीर निवासी डोगरगांव एवं मोहसीन खान पिता अलीम खान निवासी छुरिया द्वारा बीते 22 जून 2024 को इसके पुत्र को सहकारिता विभाग मानपुर मोहला मे क्लर्क एवं चपरासी की नौकरी लगवाने एवं इसकी पुत्री तसलीम हसन को मनरेगा विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर 4,00,000 रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के संबंध में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसकी जांच पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 627/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व मे दोनो आरोपियो मोहसीन खान पिता अलीम खान उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं0 06 अहमद भाई वार्ड नगर पंचायत छुरिया थाना छुरिया, राजनांदगांव व वसीम अहमद पिता कादीर अहमद उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं0 04 गायत्री मंदिर के पास डोगरगांव को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पमें भेजा गया।