अवैध शराब मामले में दो आरोपी पकड़ाये

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। मुखबीर सूचना प्राप्त करते हुए डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना हुआ रवाना टीम द्वारा फौहारा चौक डोंगरगांव के पास से हर्षीत यादव पिता मुकेश यादव उम्र 19 साल निवासी खुज्जी थाना डोंगरगांव को 30 पौवा देशी प्लेन शील बंद 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रू. के साथ पकड़ा गया। साथ ही नाकेबंदी कर मो.सा. क्र० सीजी 08 एएफ 3302 में जा रहे एक व्यक्ति को खुज्जी शिवनाथ नदी पुल के पास से उदेश्वर मरकाम पिता जम्फू मरकाम उम्र 19 साल साकिन खुज्जी थाना डोंगरगांव को रोककर तलाश करने पर डिक्की में रखे एक सफेद रंग के थैला में 32 पाव देशी प्लेन शराब 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये के साथ पकड़ा गया, आरोपियों के पास वैध दस्तावेज नहीं होने तथा बिक्री करने ले जाना बताने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दोनों आरोपी के खिलाफ पृथक से अप क्र. 51/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 52/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दोनो आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!