यूपी के बिजनौर जिले के दो आरोपियों को उत्तराखंड के काशीपुर एसओजी की टीम ने 22 लाख से अधिक के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नकली करेंसी को काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों के पास से 22 लाख 8500 रुपए की नकली करेंसी के साथ मशीन भी बरामद हुई है.
काशीपुर कोतवाली में दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू और बूटा सिंह बताया है. दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से नकली करेंसी बनाने का अन्य उपकरण भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बूटा सिंह बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किए हुए है.
नकली नोट बनाने का दूसरा आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू 8वीं पास है. दोनों आरोपियों के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.