खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी…

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में ढाई साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। गड्ढे की गहराई करीब 20 से 25 फुट है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं बोरवेल की पैरेलल खुदाई के दौरान पोकलेन मशीन के ड्राइवर को करंट लग गया। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को ढाई साल की बच्ची इस्मिता अहिरवार पिता इंदर सिंह अहिरवार (पप्पू) घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान वह खुले बोरवेल में जा गिरी। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जेसीबी से बोरवेल के आसपास खोदाई की जा रही है। गड्ढे के अंदर बच्ची तक आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। मौके पर विधायक, एसपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है।

वहीं जिले के प्रभारी मंत्री विश्‍वास सारंग ने घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्‍होंने युद्ध स्‍तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सारंग लगातार जिला प्रशासन के साथ संपर्क में है, हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

error: Content is protected !!