राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक शशांक पौराणिक एवं थाना स्टाफ के चौकी चिखली क्षेत्र में आगामी होली त्यौहार को शांति पूर्ण मनाने हेतु अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त कर अलग-अलग जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया । ग्राम बोईरडीह खार के पास घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी विनोद कुमार पारधी पिता स्व0 लल्ला राम पारधी उम्र 39 साल साकिन बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली जिला राज0 को पकड़े जिसके कब्जे से 31 पौवा देषी मदिरा प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये मिला एवं बाजार चौक आम जगह बोईरडीह के पास एवं अनील पारधी पिता स्व0 आत्माराम पारधी उम्र 37 साल सा0 महात्मा गांधी नगर कैम्प 2 भिलाई हाल ग्राम बोईरडीह को पकड़े जिसके कब्जे से 34 पौवा देषी मदिरा प्लेन शराब कीमती 2720 रूपये मिला उक्त शराब को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबध्द कर ज्युडिषियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक शशांक पौराणिक, प्र0आर0 526 संतोष मिश्रा, प्र0आर0 727 सुनील वर्मा, आर0 03 बीरबल राजपूत, आर0 1602 बिरेन्द्र मण्डावी का कार्य महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।