नई दिल्ली। तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई है। सीपीआरओ, उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुल 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीसीपी रेलवे ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है।
डीसीपी रेलवे ने कहा कि ट्रेन में आग लगने की पीसीआर कॉल शाम 4.41 बजे मिली। मौके पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी हुई है। ट्रेन रोक दी गई है। कोई भी घायल नहीं हुआ है, क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और उतर गए। रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।