उसरीबोड़ में दो दिवसीय कबीरपंथी सत्संग समारोह 2 मार्च से

राजनांदगांव। ग्राम उसरीबोड़ (सुरगी) में कबीरपंथी समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में आगामी 2 एवं 3 मार्च को दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति ने बताया कि ग्राम उसरीबोड में विश्व वंदनीय संत सम्राट सदगुरु कबीर साहेब की असीम कृपा से पंथ श्री हुजूर 108 प्रकाशमुनि नाम साहेब की असीम दया से महंत श्री त्रिलोकी दास साहेब पोटियाडीह ,धमतरी छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय सत्संग प्रवचन एवं चौका आरती का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के तहत 2 मार्च को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 3 मार्च को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक सात्विक यज्ञ ,चौका आरती दोपहर 3 से बजे होगा। सत्संग को सफल बनाने के लिए कबीर सत्संग समिति का गठन किया गया है,जिसके पदाधिकारी इस प्रकार है अध्यक्ष पूनारद साहू,सचिव डुमन साहू,उपाध्यक्ष बुधराम साहू, कोषाध्यक्ष अगेश्वर साहू एवं कार्यकारिणी में कालूराम, दशरथ,बेनीराम, दिनाराम,रिखीराम, ओमप्रकाश, कृष्णा, गोपी एवं अन्य कबीर पंथी साथी शामिल किये गये है। यह जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।

error: Content is protected !!