नारायणपुर। तहसील छोटेडोंगर थाना छोटेडोंगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ोनार में गो दिवसीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया । ग्राम पंचायत मढ़ोनार एवं बेचा पंचायत, तुषवाल पंचायत, कोडोली पंचायत इस पंचायतों में ग्राम सभा सहमति के बिना, नवीन पुलिस कैंप खोलने प्रस्ताव को रद्द कराने यह प्रदर्शन किया गया। राज्य सरकार ग्राम सभा की सहमति बिना छोटेडोंगर से कावानार तोयामेटा तक सड़क चौड़ी करण कार्य करने प्रयास किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में लगभग 7 पंचायत और 25 से 26 तक गांव के ग्रामीण शामिल हुए।