नहर में डूबने से मंत्रालय के दो कर्मचारियों की मौत, शवों की तलाश में जुटी SDRF की टीम

दुर्ग। जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है। दोनों युवक की तलाश में SDRF की टीम सुबह से नहर में उतरी है। खबर लिखे जाने तक एक भी बॉडी रिकवर नहीं की गई है। SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 13 अप्रैल की शाम सूचना मिली थी कि उतई थाना अंतर्गत सेलूद के पास शाम 4 बजे नहर में दो युवक डूब गए हैं। रात हो जाने से SDRF की टीम पानी में नहीं उतरी। सुबह तड़के ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया।

डूबने वाले युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40 साल) निवासी धनौरा दुर्ग के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई ने बताया कि प्रहलाद मंत्रालय रायपुर में पदस्थ है। उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और एक बेटी है। वहीं दूसरे युवक की पहचान नंद किशोर धुरवे (38 साल) निवासी सुभाष नगर बोरसी के रूप में हुई है। वो भी मंत्रालय रायपुर में पदस्थ था। SDRF की टीम नहर में रेस्क्यू कर रही है। सुबह से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक दोनो में से किसी का भी शव नहीं मिल पाया है। मौके पर उतई पुलिस भी मौजूद है। जो नहर और आसपास लगी लोगों की भीड़ को हटाने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!