राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे किसानों के हित को लेकर शहर में किसान रैली व धरना-प्रदर्शन आंदोलन हुआ। आंदोलनकारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। किसानों के हित में काम नहीं करने की बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप भी मढे।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे किया गया आंदोलन शांतिपूर्ण रहा। किसान रैली कृषि उपज मंडी बसंतपुर से निकलकर जय स्तंभ चौक पहुंची। फिर वहां से जिला कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि समर्थन दर पर धान खरीदी 15 फरवरी तक बढ़ाये जाने किसानों को बारदानों की राशि देने, टेम्प्रेरी पंप कनेक्शन देकर काम चलवाने 10 फीसदी से भी कम स्थायी पंप कनेक्शन देने, हाल ही में हुई वर्षा पर फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है। इसके अलावा कांग्रेस अपने वादे के अनुरूप रमन सरकार के कार्यकाल का 2 साल का धान बोनस भी दें। धान की चौथी किश्त भी दें। इस आंदोलन में जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, महामंत्री संतोष अग्रवाल, खम्मन, उपाध्यक्ष दादूराम सोनकर सहित करीब 40 लोग उपस्थित थे।
जिला किसान संघ ने मोदी सरकार के खिलाफ किया आंदोलन
आज दोपहर डेढ़-पौने दो बजे जिला किसान संघ ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरूद्ध झंडे बैनर के साथ शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संघ के जिला संयोजक सुदेश टीकम, मदन साहू आदि के नेतृत्व में निकली रैली में स्पष्ट किया जा रहा था कि राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा आज 31 मार्च को राष्ट्रव्यापी विश्वासघात दिवस मना रहा है। इस अवसर पर यह विरोध मार्च निकाला गया है।
यह विरोध मार्च कृषि उपज मंडी बसंतपुर से ही निकलकर जयस्तंभ चौक पहुंची थी। किसान संघ की मांग है कि आंदोलन के दौरान किये गये कथित फर्जी मुकदमे वापस लिये जायें। उसमें शहीद हुए किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून को लेकर समिति गठित की जाए।