तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत…

अंबिकापुर. दरिमा रोड पर शुक्रवार को दो तेज रफ्तार बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. दोनों बाइकें की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक में पीछे बैठे युवक को बीच सड़क घसीट-घसीट कर पीटा. मामला दरिमा थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम कटकालो निवासी के रूप में हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

error: Content is protected !!