राजनादगांव। जिले में अवैध गांजा, बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कि इसी क्रम में मुखबीरी द्वारा सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की सयुक्त टीम गठित कर घटना स्थल यात्री प्रतिक्षालय के पास पार्रीकला मोड़ के पास 02 अनजान व्यक्ति पिट्ठु बैग रखे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़े, आरोपी भरत पाणीग्रही पिता गणनाथ पाणीग्रही उम्र 48 वर्ष साकिन ब्राम्हणी थाना साईनताना जिला बालांगीर (उड़िसा) व राधेश्याम पाणीग्रही पिता भरत पाणीग्रही उम्र 20 वर्ष साकिन ब्राम्हणी थाना साईनताना जिला बालांगीर (उड़िसा) बताये एवं बैग की तलाशी लेने पर 04 नग पैकेट भूरा रंग का सेलोटेप से पेकिंग था, पूछताछ पर उक्त पैकेटों में उड़िसा से गांजा को बिक्री करने राजनांदगांव लाना बताये। पहचान व तौल कराने पर 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 80,000 रूपये होना पाये जाने से मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के खिलॉफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों के विरूद्व अप0क्र0 544/25 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ जैसे गांजा व अन्य नशीले पदार्थो के बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलॉफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

