डबल मर्डर केस में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक दर्जन भर पकड़े गये

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। बसंतपुर थाना क्षेत्र के अपराध क्र. 626/2022 दिनंाक 31 अगस्त तथा अपराध क्र. 147,148,149,302,120(बी) भादवि., 25,27 आर्म्स एक्ट के मामले में आज दो और आरोपी गिरफ्तार हुए। इस मामलें में अब तक दर्जन भर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की सुबह पौने छः बजे आरोपीगण मोहन यादव, छगन उर्फ बिल्लू साहू . ,सोहेल खान उर्फ सोनू, दुर्गेश नेताम पिता रामलाल नेताम, ओमप्रकाश सिन्हा उर्फ राजा, रूपेश नेताम, कुशल साहू उर्फ भैरा उर्फ आर्यन, सुनील यादव, प्रशांत उर्फ गोलू पवार, अमित ठाकुर, पुलकित केमे व अन्य लोग द्वारा सामान्य विवाद का बदला लेने की नीयत से योजना बनाकर गौरी नगर के विकास उर्फ कान्हा सारथी और नंदई के जितेन्द्र यादव की हत्या तलवार, चाकू व डंडा मारकर की थी। इनमें से 9 आरोपी व 1 विधि से संघर्षरत बालक को 1 सितंबर को गिरफ्तार कर व सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। घटना के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा., सउनि महेन्द्र यादव,प्र0आर0 आशीष वर्मा, जयहिन्द चौबे, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत, देवेन्द्र पाल, कमल यादव, नरेन्द्र रजक द्वारा सतत् प्रयास किया जाकर आरोपियों के छुपने के प्रत्येक संभावित स्थान उनके रिस्तेदार व साथियों के पास जाकर पतासाजी की जा रही थी। अमित ठाकुर पाताल भैरवी मंदिर तरफ छिपा था एवं पुलकित केमे कैलाश नगर तरफ आकर घूम रहा था। सूचना पर जाकर उन्हें पकड़ा गया। उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त क्रमशः अमित ठाकुर से डंडा व पुलकित केमे से चाकू जप्त किया गया। एवं आज ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किय गया। आरोपी अमित ठाकुर पिता राधेश्याम ठाकुर जाति गोड़ उम्र 25 साल दाउबाड़ा के पास नंदई थाना बसंतपुर का तथा पुलकित केमे पिता विजय केमे उम्र 23 साल रामनगर कैलाश नगर बिजली ऑफिस के पीछे थाना कोतवाली का रहने वाला है।

error: Content is protected !!