मछली पकड़ने गए दो लोगों की नाले में बहने से मौत, दो दिन खोजने के बाद SDRF को मिले शव

भिलाई। जुनवानी स्थित नाले में मंगलवार की रात दो लोग बह गए। दोनों यहां मछली पकड़ने पहुंचे थे और एक का पैर फिसला और तेज बहाव में बहता चला गया। वहीं दूसरा युवक उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन वह भी बह गया। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी हुई है। बहे दो युवकों में से एक का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरे शव को गुरुवार के दिन बरामद किया गया।

घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे के आसपास हुई। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत विनोबा नगर जुनवानी निवासी पीलू निषाद और पवन खुटेल जुनवानी स्थित नाले में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान पवन का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी पीलू भी नाले में कूद गया।

बता दें कि इन दिनों दुर्ग-भिलाई सहित जिले में तेज बारिश हो रही थी। बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज था। मौके पर मौजूद तीसरे साथी नरेन्द्र वर्मा ने पानी के तेज बहाव को देखते हुए नाले में उतरने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने बस्ती में जाकर लोगों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ की टीम ने बारिश बंद होने के बाद रात में ही कुछ देर तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन स्थिति को देखते हुए बंद कर दिया। बुधवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

जिला सेनानी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे के आसपास नाले में बहे पीलू निषाद का शव बाहर निकाल लिया गया। शव घटना स्थल से करीब आधे किमी की दूरी पर बरामद किया गया। शव स्मृति नगर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दूसरे युवक पवन खुटेल का शव बरामद किया। दोनों के शवों को पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!