राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहारा ओव्हर ब्रीज बायपास के पास धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिला कि साजिद खान पिता रफीक खान उम्र 19 साल निवासी गोंडपारा नंदई व मोहित उर्फ बाबू गुप्ता पिता मोहन गुप्ता उम्र 24 साल निवासी नंदई कुंआ चौक मोहारा ओव्हर ब्रीज बायपास के पास अपने-अपने हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है, सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया तथा आरोपी साजिद खान एवं मोहित उर्फ बाबू गुप्ता के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 520/2025, 521/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
परोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक राकेश पटेल, प्र0आर0 विनोद जाटव, प्र0आर0 राजेश परिहार, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

