साइबर ठगी के मामले में 2 युवक गिरफ्तार, लाखों के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा…

कोंडागांव। जिले में महंगी स्पोर्ट्स बाइक और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के शौक ने दो युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने इन युवकों को साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने शौक को पूरा करने और जल्दी पैसे कमाने के लिए म्यूल अकाउंट से 72,09,424 रुपये का अवैध लेन-देन किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक महंगी BMW बाइक (लगभग 3 लाख रुपये), दो iPhone, एक लैपटॉप, तीन अन्य मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक सहित कुल 7 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

आपको बता दें कि साइबर सेल कोण्डागांव को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध पोर्टल (14C MHA) के माध्यम से शिकायत मिली। शिकायत में आरोपियों द्वारा किए गए अवैध लेन-देन का विवरण था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने सेंट्रल बैंक, कोण्डागांव में संचालित खाता संख्या 5660383552 का उपयोग कर विभिन्न राज्यों से पैसे ट्रांसफर किए। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि खाते के असली धारक लोकेश हिरवानी और कामेश्वर नाग थे। उनके द्वारा पहले म्यूल अकाउंट खोलकर अवैध लाभ कमाने का प्रयास किया गया था।

थाना कोण्डागांव और साइबर टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। प्रारंभिक जांच में दो मुख्य आरोपियों रविकांत साहू और चंद्रशेखर नायक को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पहले इसी म्यूल अकाउंट का उपयोग किया था। आरोपियों की संपत्ति और बैंक ट्रांजैक्शन की जाँच के दौरान यह पता चला कि परमेश मरकाम और दसरू कांगे भी म्यूल अकाउंट के जरिए अवैध लेन-देन कर रहे थे।

मामले में आरोपियों के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी और म्यूल अकाउंट के प्रयोग के लिए पर्याप्त सबूत मिलने के बाद, उन्हें 23 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

पुलिस की सराहनीय भूमिका

कोंडागांव थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उप-निरीक्षक गुलाब सिंह टंडन, आरक्षक हरविंद दर्रो, विष्णु मरई और साइबर टीम के सदस्य अजय बघेल, राजेश मनहर, रितुराज सिंह ने इस बड़ी कार्रवाई में विशेष योगदान दिया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि म्यूल अकाउंट का उपयोग कर अवैध लाभ कमाने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कोंडागांव पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक और डिजिटल खातों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!