U19 Women World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

U19 Women’s T20 World Cup: अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में होना है, जिसमें कुल 16 टीम भाग लेंगी. इन टीमों को 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. भारत मौजूदा चैंपियन है.

क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. अगले साल मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी निकी प्रसाद करेंगी, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सानिका चालके को सौंपी गई है.

भारतीय टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा लिया था. टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब विश्व कप का खिताब जीतने की कोशिश होगी.

भारतीय टीम का ग्रुप और मैच शेड्यूल

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से होगा. पहला मुकाबला 19 जनवरी को होगा.

टीम इंडिया के शेड्यूल ऐसा है

पहला मैच: 19 जनवरी,भारत बनाम वेस्टइंडीज
दूसरा मैच: 21 जनवरी,भारत बनाम मलेशिया
तीसरा मैच: 23 जनवरी, भारत बनाम श्रीलंका

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का प्रारूप

  • ग्रुप स्टेज के मैच 19 से 23 जनवरी तक होंगे.
  • सुपर सिक्स के मुकाबले 25 से 29 जनवरी तक चलेंगे.
  • सेमीफाइनल 31 जनवरी को होगा.
  • फाइनल- 2 फरवरी को खेला जाएगा.

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए टी इंडिया

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी.

error: Content is protected !!