घटना राजमहल के बाहर घटित हुई: पुलिस नज़र रखी हुई है
राजनांदगांव (पहुना)। जिले के सुदूर छुईखदान थानांतर्गत ग्राम उदयपुर में छुईखदान रियासतकालीन राजमहल के बाहर एकत्र भीड़ में से किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा बवाल किये जाने के साथ खड़ी मोटर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई थी। घटना रात 8.30 बजे की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां मौजूद पुलिस को न्यूनतम बल प्रयोग भी करना पड़ा था। फिर इस घटना को लेकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छुईखदान थाना में अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है। घटना के बाद से पुलिस वहां नज़र रखी हुई है।
राजमहल में लॉकर नहीं खोला; दोनों पक्ष के लगे 4 ताले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजमहल जहां राजा रहते थे वहां बहुत पहले से लगा ताला पुलिस और राजपरिवार के दो पक्षों की उपस्थिति में खोला गया, लेकिन अंदर लाॅकर नहीं खोला गया। इतना अवश्य हुआ कि राजफैमिली के दोनों पक्षों ने अपने-अपने दो-दो ताले वहां जड़े और चाबियां आपस में साझा करके रख लीं।