Udit Raj Controversy: अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे (PM Modi Kedarnath Visit) और आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है.
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर उदित राज का ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि आरएसएस किसी और को पीएम बनाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रयागराज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है. पीएम मोदी आज छठी बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे. आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं. RSS मोदीजी को पूरा समय हिंदू धर्म की कुरीतियों को खत्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं.’
प्रयाग राज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठे बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आज कल ज्यादतर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिन्दू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 21, 2022