Aadhaar Card Update: देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नए साल से कई अहम बदलाव किए हैं. ये बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं, जिनका सीधा असर एक अरब से ज्यादा भारतीयों पर पड़ेगा.
Aadhaar Card Update
अपडेट फीस में बढ़ोतरी: अब देना होगा ₹75
UIDAI ने आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने की फीस बढ़ा दी है. पहले जहां नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी बदलवाने के लिए ₹50 देने होते थे, अब इसके लिए ₹75 चुकाने होंगे.
वहीं बायोमेट्रिक अपडेट, यानी फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या फोटो में बदलाव कराने की नई फीस ₹125 तय की गई है, जो पहले ₹100 थी. UIDAI के मुताबिक, इन बदलावों की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि तकनीकी सुधार और सर्विस क्वालिटी बनाए रखने की लागत बढ़ गई है. नई फीस दरें 2028 तक लागू रहेंगी.
बच्चों के लिए राहत: अब बायोमेट्रिक अपडेट फ्री (Aadhaar Card Update)
UIDAI ने बच्चों को राहत देते हुए 7 से 15 साल की उम्र के बीच बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त कर दिया है. पहले इसके लिए भी शुल्क देना पड़ता था.
अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की उम्र बढ़ने के साथ उनके चेहरे और फिंगरप्रिंट बदल जाते हैं, इसलिए यह अपडेट जरूरी है. UIDAI ने स्कूलों को भी इस प्रक्रिया में मदद करने को कहा है, ताकि किसी बच्चे का आधार निष्क्रिय न हो.
नए डॉक्यूमेंट नियम लागू
UIDAI ने जुलाई 2025 में नए डॉक्यूमेंट नियम जारी किए हैं. अब भारतीय नागरिकों, एनआरआई, ओसीआई कार्डधारकों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUFs) के लिए दस्तावेज़ों की एक समान सूची तय की गई है.
साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि किसी व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही आधार नंबर होना चाहिए. अगर किसी के पास डुप्लिकेट आधार पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
फ्री अपडेट की सुविधा खत्म (Aadhaar Card Update)
UIDAI ने पहले 14 जून 2025 तक ऑनलाइन फ्री अपडेट की सुविधा दी थी, लेकिन अब यह अवधि समाप्त हो चुकी है. अब किसी भी तरह के अपडेट चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन के लिए तय शुल्क देना होगा.
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में सीमित समय के लिए फ्री अपडेट सुविधा दोबारा मिल सकती है. इसलिए लोगों को UIDAI की वेबसाइट और ऐप पर नजर बनाए रखनी चाहिए.
1 नवंबर से शुरू होगा डिजिटल अपडेट सिस्टम
UIDAI ने डिजिटल अपडेट की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. 1 नवंबर 2025 से एक पूरी तरह ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत आधार कार्डधारक अपने नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे.
नई प्रणाली में सरकारी डेटाबेस से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन होगा, इसलिए अब डॉक्यूमेंट अपलोड या मैनुअल जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ग्रामीण इलाकों के लिए राहत (Aadhaar Card Update)
UIDAI का यह कदम ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा. अब उन्हें आधार सेवा केंद्रों में लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
myAadhaar पोर्टल या UIDAI मोबाइल ऐप के जरिए OTP वेरिफिकेशन से अपडेट प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. हालांकि, बायोमेट्रिक बदलाव (जैसे फिंगरप्रिंट या फोटो अपडेट) के लिए अभी भी सेवा केंद्र पर जाना जरूरी रहेगा.

