विस चुनाव लड़ने की खबरों पर उमा भारती ने दी यह जानकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों को बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने खारिज कर दिया है। उमा भरती ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूगी।

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि उमा भारती इस साल एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा- जो भी समाचार छपता है वह तथ्य एवं अनुमान दोनों के मेल से बनता है। कई बार अनुमान सत्य पर भारी पड़ जाता है और अनुमान गलत होता है।

उमा भारती ने आगे लिखा- मैं मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचार भले ही करूं कितु मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाली। आप इस अनुमान को खारिज कर दीजिए।

कथित पत्र हुआ था वाय़रल

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को लिखा एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें 19 विधानसभा सीटों पर समर्थकों के लिए टिकट मांगने की बात लिखी थी। तब भी उमा भारती ने पत्र को फर्जी बताया था।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि मेरे ऑफिस से मीडिया जगत के बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, क्या उमा भारती जी ने भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की सूची लिखित में पार्टी को भेजी है? मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर उम्मीदवार मेरा है।

error: Content is protected !!