प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर आई है. एसटीएफ को शूटरों के बारे में अहम जानकारी मिली है. उमेश पाल की हत्या के बाद दो शूटर बहराइच पहुंचे थे. नेपाल भागने से पहले बहराइच के एक होटल में रुके थे. दोनों बहराइच स्थित अतीक के करीबी के होटल में रुके थे.
होटल मालिक माफिया अतीक का बेहद करीबी है. बहराइच में होटल लखनऊ के चर्चित बिल्डर के भाई का है. बहराइच के होटल मालिक पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. इधर उमेश पाल हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. हत्याकांड की साजिश आईफोन के फेस टाइम एप से रची थी. इसका जांच में खुलासा हुआ है. फेस टाइम एप का इस्तेमाल हुआ था.
महानगर यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक के गुर्गे रुकते थे. फ्लैट नंबर 202 में शूटर के रुकने की बात सामने आई. फ्लैट से आईफोन, 2 कार एसटीएफ ने बरामद किया था. अतीक का लड़का असद भी इसी फ्लैट में रुकता था. अतीक और अशरफ जेल के अंदर से शूटरों से बात करते थे. आईफोन के फेस टाइम एप से दोनों शूटरों से बात करते थे. अतीक, अशरफ के पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर भी छापा पड़ा था.