यूनियन बैंक ने भी FD पर बढ़ा दिया इंटरेस्ट रेट, 17 अक्टूबर के बाद से मिलेगा ज्यादा ब्याज

 

नई दिल्ली. फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposits) लोगों का सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प होता है. बचत करने के लिए यह तरीका हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले यह सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाला होता है. अब आप बैंक में FD करा कर ज्यादा फायदा पा सकते हैं. RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. एक के बाद एक कई सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होंगी.

मिलेगा 7% ब्याज
7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर यूनियन बैंक अब 3.00% से 6.70% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, और बैंक 599 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर अधिकतम 7% की ब्याज दर भी प्रदान करेगा.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD दरें
7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों के लिए, बैंक 3.00% ब्याज दर देना जारी रखेगा, वहीं 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.05% ब्याज मिलेगा. 91-120 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 4.30% की ब्याज दर की पेशकश की जाएगी जो पहले 4.10% थी. 121-180 दिनों की FD पर ब्याज को 4.10% से बढ़ाकर 4.40% कर दिया गया है.

181 दिनों से एक वर्ष में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 5.25% की ब्याज दर कर दी गई है जो पहले 4.60% था. एक वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर अपनी ब्याज दर 5.35% से बढ़ाकर 6.30% कर दी है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब 1 वर्ष से 443 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 6.60% और 444 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.70% की ब्याज दर देगा.

445 दिनों से 598 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 6.60% ब्याज मिलेगा, जबकि 599 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अब 7.0% ब्याज मिलेगा.

error: Content is protected !!