केन्द्रीय बजट 2025: त्वरित प्रतिक्रिया…सोच से अधिक आयकर सीमा में छूट- कमल किशोर साहू

राजनांदगांव। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्धारा केन्द्रीय बजट पेश किया जिसमे आयकर नीतियों में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है इस बजट से कर संरचना में सरलता एवं बोझ कम होगा। करदाता की जरूरतो को समझते हुये सरकार ने करदाता की सोच से अधिक आयकर सीमा को 12 लाख तक कर मुक्त किया है जो मध्यम आय वाले करदाता की बहुत बड़ी राहत है। साथ ही टीडीएस एवं टीसीएस के नियमों को सरलीकृत किया गया है। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को दो से चार वर्ष बढ़ाने से करदाताओं को अपनी गलतियॉं सुधारने में काफी समय मिलेगा।

error: Content is protected !!