केन्द्रीय बजटः सांसद सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सराहा

राजनांदगांव। केंद्र की मोदी सरकार का बजट आज मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट की खूबियां सांसद सहित और भी भाजपा नेताओं ने गिनाई है।

विकास और समरसता वाला बजट – संतोष पांडे

सांसद संतोष पांडे ने सर्वांगीण विकास वाला बजट बताते हुए कहा कि सरकार डिजिटल क्रांति के बढ़ावा देते हुए शिक्षा के लिए सौ नए चैनलों का निर्माण डिजिटल शिक्षा के साथ ही सुरक्षा को सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचाएगी. साथ ही डिजिटल डिवाइड को भी खत्म करेगी इससे अच्छी शिक्षा सब को मिलेगी. यह पुरी तरह से आम आदमी का और सबसे महत्वपूर्ण भविष्य का बजट है, जिसमें गरीब और किसानों की आय दोगुना करने का ध्यान रखा गया है. खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है यह उद्योग और कृषि क्षेत्र के लिए नए अवसर पैदा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. आगामी तीन सालों में 400 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चालू करने से रेल यात्रियों को आवागमन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार ने बजट के माध्यम से किया है. बजट में पर्यावरण व प्रदूषण पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए ई वाहन को बढ़ावा देने और ई वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट व बैट्री की अदला-बदली जैसे प्रावधान पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. सांसद ने बताया कि बजट में हर घर जल योजना के तहत साठ हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. सरकार के पूंजीगत व्यय पर जोर देने से देश के जीडीपी में वृद्धि होगी व देश के सर्वांगीण विकास एवं अंत्योदय के भाव की सृजनात्मक नींव आत्मनिर्भर भारत का यह बजट आगामी भारत का “स्वर्णिम काल“ सुनिश्चित करेगा.

विकास को नया विश्वास मिलेगा- नीलू शर्मा

देश के आम बजट पर प्रदेश भाजपा प्रवक्त नीलू शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला बजट है.देश के अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से अधिक राशि बढाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के प्रावधान किए है। ये राशि भी अधोसंरचना विकास पर खर्च होगी, इससे रोजगार बढ़ेगा.

बजट में युवा वर्ग की विशेष चिंता- प्रखर

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट मे केंद्र सरकार ने युवाओं की विशेष चिंता की है।

error: Content is protected !!