राजनांदगांव । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. इरफान शेख ने इस केंद्रीय बजट से अर्थव्यवस्था को पुनः गति मिलने वाला बजट बताया है।
श्री शेख ने कहा कि इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई बड़े एलान किए हैं। केंद्र सरकार ने 2023 के दौरान किसानों को 20 लाख करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। 20 लाख क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना शुरु की गई है। इसी तरह किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में 6000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह वित्त मंत्री ने बजट में किसान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्टक्चर पर जोर दिया है। उन्होंने एग्री स्टार्टअप के लिए एक अलग निधि का निर्माण करने की बात कही है। बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है तथा महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना शुरू करने के साथ गांव गरीब और किसान का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। पुराने टैक्स रिजिम में नए सिस्टम लागू किया गया है। जिसके तहत तीन लाख तक का कोई टैक्स नहीं लगेगा। 7 बिंदुओं में समाहित बजट विकसित राष्ट्र का एक विशेष बजट है। रेलवे के बजट का आकार बढ़ाया गया है यह बजट दुरगामी सोच के साथ सर्वग्राही बजट है। बजट में मध्यम वर्ग को भी मदद दी गई है।