केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से निपटने के लिए आज राज्यों के साथ आज बैठक करेंगे

दिल्ली . देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक उच्चस्तरीय बैठक लेने जा रहे हैं. इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देश में कोरोना के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 606 नए केस मिले. यह संख्या बीते अगस्त के बाद सर्वाधिक है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.98 फीसदी हो गई है. गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की जान भी गई. 26 अगस्त 2022 को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 620 केस मिले थे. गत मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 521 नए केस मिले और एक व्यक्ति की मौत हुई. यहां संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गई. बुधवार को 3,569 टेस्ट किए गए.

तैयारियों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक

रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश भर में कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. कोरोना से निपटने की अपनी तैयारियों का समीक्षा करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. मांडविया सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. इससे पहले बुधवार को कोविड पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई. इस बैठक में डॉ. वीके पॉल, डॉ.राजीव बहल, डीजी आईसीएमआर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना की वर्तमान उछाल को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट ने यह भी कहा है कि यह उछाल हल्की है और कुछ दिनों में समाप्त हो सकती है. साथ ही इसके चलते चौथी लहर जैसी संभावना भी नहीं है.

एक्सपर्ट के अनुसार, अगले 15-20 दिनों में कोरोना मामलों में उछाल सर्वोच्च स्तर पर पहुंच सकती है. इसके बाद यह नीचे की तरफ आएगी.

मॉक ड्रिल पर होगी चर्चा

इस बैठक में देश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होना है इस को लेकर चर्चा होगी. कुछ राज्यों में तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं, वहां पर टेस्टिंग और मॉनिटरिंग किस तरह से आगे बढ़ रही है, मॉक ड्रिल को लेकर किस तरह की तैयारियां हैं वैक्सीन और दवाइयों के स्टॉक राज्यों के पास कितने हैं इन सभी चीजों पर आज की बैठक में चर्चा की जाएगी.

error: Content is protected !!