घटनास्थल पर होने से केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे का इनकार, खुद पर हुई FIR को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सवालों के घेरे में है. इस बीच उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. आशीष मिश्रा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में एफआईआर को लेकर कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था पर भरोसा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

उन्होंने कहा, ”हमारे यहां 35 सालों से दंगल का आयोजन होता आया है. जनपद के लोग वहां जाते हैं. 3 तारीख को दंगल का आयोजन था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुलाया गया था. उन्हें लाने के लिए कुछ कार्यकर्ता गए थे. एक गाड़ी हमारी थी महिंद्रा थार और दो अन्य गाड़ी थी (एक फॉर्च्यूनर और एक छोटी गाड़ी थी). इसी दौरान जब डिप्टी सीएम को लेने जा रहे थे तब कुछ अराजक तत्वों ने लाठी डंडों से हमारी गाड़ी को निशाना बनाया, शीशे को तोड़ दिया.”

आशीष मिश्रा ने कहा, ”हमारा एक कार्यकर्ता निकलकर भागा. उसने हमें पूरा मामला बताया. हमारे चार कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. गाड़ी को आग लगा दी गई. मैं घटना स्थल पर नहीं था. मैं सुबह 9 बजे से ही दंगल स्थल पर था, वहीं कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ था.”

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस घटना का एक वीडियो सोमवार से वायरल हो रहा है जिसमें एक लग्जरी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई जा रही है. इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अखिलेश यादव समेत कई नेता नजरबंद हैं.

 

error: Content is protected !!