रायपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की आरपीएफ में तब हड़कंप मच गया जब केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्रालय में आरपीएफ अधिकारियों को अपने जीजा के गुम होने की सूचना दी. आनन-फानन में पूरे जोन में हड़कंप मच गया और बिलासपुर से लेकर नागपुर रेल मंडल तक तमाम आरपीएफ के अधिकारियों को ये मैसेज आग की तरह फैला, मानो आरपीएफ का पूरा सिस्टम हिल गया.
हुआ कुछ यूं कि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के रिश्तेदार राजेश कुमार साहू जो रिश्ते में उनके जीजा जी लगते है वो परिवार के साथ राजधानी एक्सप्रेस से बिलासपुर आ रहे थे. गोंदिया रेलवे स्टेशन में वे पानी की बोतल लेने उतरे. तभी दूसरे प्लेटफार्म में इंटरसिटी एक्सप्रेस भी पहुंच गई. इसी दौरान राजधानी एक्सप्रेस छूट गई और वे गलती से इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ गए. इसी बीच उनके स्वजन ने जब देखा कि राजेश ट्रेन में नहीं हैं तो उन्होंने तत्काल केंद्रीय मंत्री को इसकी सूचना दे दी. केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्रालय में इसकी सूचना दे दी और वहां से जोन के उच्च पदस्थ आरपीएफ के अधिकारियों को ये मैसेज मिला और वहां से आग की तरह मैसेज वायरल हो गया और पूरे आरपीएफ में हड़कंप मच गया.
इसी दौरान गोंदिया आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तब उन्हें पता चला कि वो इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़े है. उनके कपड़ों के आधार पर रायपुर आरपीएफ की टीम ने अपनी स्पेशल टीम से उन्हें खोजना शुरू किया. लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रियों की भीड़ के कारण उन्हें खोजा नहीं जा सका.
इसके बाद ट्रेन जब तिल्दा पहुंची तब वे ट्रेन के अंदर मिले और इसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने राहत की सास ली. पूछताछ के बाद रविवार उन्हें बिलासपुर लाया गया और अब जाकर ये बात सामने आई है