भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर जीएस मिश्रा की अनूठी पहल

शहर के कुछ स्थानों में सफाई मुहिम
प्लास्टिक के स्थान पर दूसरे विकल्प उपयोग में लाये जायें

 

राजनांदगांव। जिले के पूर्व कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सचिव गणेश शंकर मिश्रा जिन्होंने विगत माह से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में पहल की है। श्री मिश्रा आज पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ नंदई चौक व इंदिरा सरोवर भरकापारा में स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने पहुंचे थे। स्वयं संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शपथ पत्र भरकर संकल्प लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य करे। प्लास्टिक बॉटल व इसके चम्मच, कप, थैले सहित इससे बनी अन्य चीजों का उपयोग करते हुए उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करें। साथ ही दूसरे व्यक्तियों को भी इसके लिये प्रेरित करें।
कार्यक्रमों को मिला अच्छा प्रतिसाद
भाजपा द्वारा आयोजित रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 4 अक्टूबर का समूचा कार्यक्रम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नाम रहा। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अकरम कुरैशी के निर्देशन व जिला अध्यक्ष इरफान शेख बिट्टू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के खास मेहमान गणेश शंकर मिश्रा रहे जिनकी उपस्थिति में जनता कॉलोनी के उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया। नंदई में गरीबों को सूखा राशन वितरण किये गये। दोनों जगह के कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य पदाधिकारी गणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

 

error: Content is protected !!