पुलिस की अनोखी पहल, विजयदशमी पर बनाया साइबर रावण, लोगों को कर रहे जागरूक

रायपुरः नवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूम से मनाया जा रहा है. इसके बाद विजयदशमी को रावण दहन किया जाता है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. विजयदशमी के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है. लेकिन हमारे समाज में कई ऐसी बुराईयां हैं, जिससे लोगों के दैनिक जीवन में काफी परेशानी होती है. जैसे साइबर ठगी के मामले हैं, जिसमें लोग किसी दूसरे के झांसे में आकर इसके शिकार हो जाते हैं. इस लिए समाज से साइबर जैसे अपराध या बुराई को दूर करना बहुत जरूरी होता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक अनूठी पहल की है, जिसमें विजयदशमी के मौके पर साइबर अपराध से बचाने के लिए साइबर रूपी रावण का पुतला बनाया है. रायपुर के मरीन ड्राइव, जय स्तंभ चौक जैसे कई स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर पुलिस ने साइबर रूपी रावण का पुतला रखकर जागरूक करने का प्रयास किया है.
छत्तीसगढ़ की पुलिस की अनोखी पहल
इसका मुख्य उद्देश्य है कि साइबर अपराध के बढ़ते मामले को रोकना और इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. आपको बता दें कि इस पुतले का नाम साइबर रावण रखा गया है. इस रावण के पुतले पर एक संदेश भी लिखा है तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत है. इस संदेश के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

error: Content is protected !!